होटल में जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस और एंटी हयूमन

 ट्रैफिकिंग टीम का छापा 


मेरठ। शनिवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने गढ़ रोड स्थित होटल मे  छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल मे 2 दर्जन से अधिक युगल बैठे हुए थे.. टीम को देख होटल मे अफरा तफरी मच गई। टीम ने सभी युगल से पूछताछ की आईडी चेक की। करीब आधे घंटे तक चलो कार्यवाही के बाद टीम खाली हाथ वापस लौट गई।


इससे पहले बुधवार को कंकरखेड़ा पुलिस व एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने दो होटलों में छापा मारा। इस संयु्क्त टीम ने सीओ दौराला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की थी। बताया गया कि ये दोनों होटल एक अस्पताल के पास बने हैं। वहीं छापामारी के दौरान पुलिस ने होटल से 22 जोड़ों को पकड़ा था।


इसके बाद आज दोपहर टीम को गढ़ रोड स्थित एक होटल में अनैतिक कार्यों की सूचना पर टीम ने छापा मारा। यहां से तकरीबन 12 जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया। हालांकि टीम की पूछताछ में सामने आया कि ये सभी बालिग हैं। टीम ने सभी की आईडी चेक करने और अन्य पूछताछ के बाद टीम वापस लौट गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts