मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने ग्रहण किया कार्यभार 

मेरठ। नवागत आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने आयुक्त कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी वार्ता की। मंडलायुक्त ने अपने अनुभवो को साझा किया और मेरठ मंडल मेरठ के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टालरेन्स की नीति का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये विकास कार्यों को आगे बढाया जायेगा। उन्होंने कहा कि लंबित विकास कार्यों को गति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों, आमजन व मीडिया से समन्वय स्थापित कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जायेगा। इस अवसर पर कमिश्नरी के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts