माता के जयकारों से गूंजा आईआईएमटी परिसर
- नवरात्र के अवसर पर माता की चौकी का आयोजन
मेरठ। जयकारा शेरावाली दा, बोल सांचे दरबार की जय... माता के जयकारों से आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर गूंज उठा। अवसर था नवरात्र के शुभ दिनों में आयोजित माता की चौकी का जिसमें आईआईएमटी समूह प्रबंधन, अधिकारियों, कर्मियों सहित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शनिवार शाम को आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में माता की चौकी का आयोजन किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने परिवार सहित माता रानी का पूजन किया। इसके बाद संदीप शर्मा के नेतृत्व में भजन मंडली ने माता के भजन सुनाकर संपूर्ण परिसर को भक्तिभाव से सरोबार कर दिया। चौकी में माता रानी को नमन करने आये आईआईएमटी समूह प्रबंधन, अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने माता रानी के जयकारे लगाकर अपनी भक्ति को प्रदर्शित किया।
माता की चौकी के आयोजन में निदेशक प्रशासन डा0 संदीप कुमार, अबिनाश चिब, ज्ञानप्रकाश आदि का सहयोग रहा।
.jpg)

No comments:
Post a Comment