हेल्थ एटीएम जांच में सबसे ज्यादा मिल रहे बीपी-शुगर के मरीज

चिकित्सक दे रहे उचित खानपान व व्यायाम की सलाह
मेरठ, 12 अक्टूबर 2022। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आम लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिये लगायी गयी हेल्थ चेकअप मशीन (एटीएम) में अभी तक हुई जांच में सबसे ज्यादा बीपी, शुगर के मरीज सामने आ रहे हैं। चिकित्सक ऐसे मरीजों को खान-पान पर ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं।
 बता दें लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिये खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)  पर हेल्थ एटीएम लगायी गयी है। इसका शुभारंभ सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पिछले माह किया था। सीएचसी पर लगायी गयी हेल्थ एटीएम में अब तक 55 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच की। जांच में सबसे ज्यादा बीपी, शुगर के मामले निकले हैं।



 सीएचसी प्रभारी डा. प्रफुल्ल कुमार का कहना है - लोगों में बीपी, शुगर, बॉडी मास व डायबिटीज की शिकायत का सबसे बड़ा कारण खानपान सही न होना है। उन्होंने बताया वर्तमान समय में भागदौड़ की जिंदगी के कारण इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। शरीर को फिट रखने के लिये समय पर खानपान और हल्का व्यायाम होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया ऐसे लोगों को उपचार के साथ उचित खानपान की सलाह दी जा रही है।
 क्या हेल्थ एटीएम
हेल्थ एटीएम को निजी, वॉक-इन-मेडिकल कियोस्क के रूप में समझा जा सकता है। इसमें चिकित्सा उपकरण लगे होते हैं। यहां स्थापित हेल्थ एटीएम से 40 प्रकार की जांच एक समय में की जा सकती हैं, जिनमें शरीर का तापमान, ब्लड प्रेशर, फैट, बॉडी वॉटर, बोन मास, फैट फ्री वेट, ऑक्सीजन सेचुरेशन, प्रोटीन, विजन टेस्ट आदि शामिल हैं। इससे उन लोगों को खासतौर पर फायदा हो रहा है, जो आर्थिक तंगी के चलते टेस्ट नहीं करा पाते हैं।
जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर मशीन में फीड करना होता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts