काउंसलिंग से लौट रही पत्नी और उसके पिता की जमकर पीटा

मेरठ।  बुधवार को  पुलिस लाइन से काउंसलिंग से लौट रही महिला  व उसके पिता से युवक ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर सड़क पर मारपीट शुरू कर दी। आरोपी युवक ने ससुर की जमकर पिटाई की और बीच.बचाव करा रही पत्नी को कई थप्पड़ जड़ दिए। हंगामा होते देख आसपास के लोग इक_ा हो गए। उन्होंने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे धमकी देते हुए फरार हो गए।
जानी थाना क्षेत्र के ग्राम सिवालखास निवासी अब्दुल जब्बार ने अपनी बेटी अंजुम की शादी दो साल पहले सरधना थाना क्षेत्र के ग्राम खिर्वा निवासी आबिद से की थी। आबिद पशुओं की खरीद.फरोख्त करता है। दंपती के एक बेटी है, जो अंजुम के पास रहती है। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों तक तो ससुरालियों ने विवाहिता को ठीक रखा। उसके बाद ससुरालियों ने परेशान करना शुरू कर दिया। कई बार अब्दुल व उसके परिवार के लोगों ने आबिद को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने परेशान करना बंद नहीं किया। जिस वजह से विवाहिता अपने घर आ गई।
आज बुधवार को विवाहिता अपने पिता के साथ पुलिस लाइन में चल रही काउंसलिंग में आई थी। तभी उसकी आबिद से बहस हो गई। आरोप है कि अंबेडकर चौराहे के पास आबिद ने शाहिद व शफीक के साथ मिलकर पिता.पुत्री की पिटाई कर दी। घटना के बाद विवाहिता रोते हुए कप्तान ऑफिस पहुंची और आपबीती सुनाई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सिविल लाइन थाना प्रभारी उपेंद्र मालिक को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts