किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा: डीएम

-कृषि विज्ञान केन्द्र हस्तिनापुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ किसान दिवस
मेरठ। कृषि विज्ञान केंद्र हस्तिनापुर में मासिक किसान दिवस बैठक, जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं इन सीटू योजनांतर्गत फसल अवशेष प्रबंधन की जनपद स्तरीय जागरूकता गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में की गई।
किसान दिवस में जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं से अवगत होते हुये कहा, किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर लेते हुये किया जायेगा। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। गोष्ठी का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। गोष्ठी में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, शील बायोटेक परियोजना निदेशक नमामी गंगे, निजि कृषि निवेश-खाद/बीज विक्रेता एवं ट्रैक्टर निमार्ताओं द्वारा लगाई गयी स्टॉलों का भी अवलोकन जिलाधिकारी द्वारा किया गया। केवीके हस्तिनापुर के वैज्ञानिक डा. आशीष त्यागी द्वारा गन्ने की फसल में कीट/रोग प्रबंधन नियंत्रण व जैविक कीटनाशी के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गयी। डा. सकेश कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी हस्तिनापुर द्वारा पशुओं में लंपी वायरस से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु हल्दी 20 ग्राम, काली मिर्च 20 ग्राम व देसी घी का मिश्रण देने का सुझाव दिया गया। वर्ष में चार बार कीडे मारने की दवा का सुझाव कृषकों को दिया गया।प्रदीप कुमार एआर कोआपरेटिव सहकारिता मेरठ द्वारा गेहूँ के बीज व उर्वरकों की जनपद की सहकारी समितियों पर उपलब्धता के विषय में अवगत कराया गया। सोवीर सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक द्वारा महिलाओं के समूह बनाकर नवीन प्रजातियों के नर्सरी सिंगल बैड मैथड से तैयार करने की योजना से अवगत कराया गया तथा कीट रोग प्रबन्धन की जानकारी दी गयी। जिला उद्यान अधिकारी मेरठ द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित पर ड्राप मोर काप ड्रिप सिचाई प्रणाली, पोली हाउस आदि योजनाओं व उनमें देय अनुदान के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गयी।
गोष्ठी में कृषकों द्वारा हस्तिनापुर के खादर क्षेत्र में बंदरों द्वारा फसलों के नुकसान, बरसात का पानी भरने से फसलों की बुवाई न हो पाने के विषय में अवगत कराया गया। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी द्वारा दीपावली के बाद पुन: किसान दिवस मेरठ में कराने की मांग की गयी। किसान बैठक, जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं इन सीटू योजनान्तर्गत फसल अवशेष प्रबन्धन का संचालन श्री ब्रजेश चन्द्र उप कृषि निदेशक मेरठ द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts