कांवड़ मार्ग परियोजना का स्थल पर जाकर किया निरीक्षण

-अपर मुख्य सचिव ने पांच जनपदों के अधिकारियों व प्रदूषण नियंत्रण बोड के साथ की समीक्षा बैठक
मेरठ। अपर मुख्य सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उप्र शासन मनोज सिंह द्वारा मुख्य रूप से कांवड़ मार्ग परियोेजना, हस्तिनापुर वन्य जीव विहार की सीमाओं के सुव्यवस्थीकरण के संबंध में वन विभाग के 05 जनपद क्रमश: मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा व बिजनौर के अधिकारियों एवं उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुजफ्फरनगर, मेरठ के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रस्तावित कांवड़ मार्ग परियोजना का स्थल पर जाकर मौके की स्थिति का लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग व वन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। हस्तिनापुर वन्य जीव की सीमाओं के सुव्यवस्थीकरण के ंसबंध में मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी जोन, वन संरक्षक/क्षेत्रीय निदेशक, मेरठ एवं हस्तिनापुर वन्य जीव विहार के 05 जनपद क्रमश: मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा व बिजनौर के वन अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये गये कि उक्त प्रस्ताव यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराये जाये। क्षेत्रीय अधिकारी उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे हवा की गुणवत्ता में सुधार किये जाने हेतु ग्रैप के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही कराये एवं संबंधित विभागो को जनजागरूकता हेतु आगामी 10 दिनों के अंदर संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कराये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts