गार्गी स्कूल में दीया एवं वंदनवार मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा शास्त्री नगर स्थित गार्गी वर्ल्ड स्कूल में दीया एवं वंदनवार मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने मिट्टी के दियों को रोली चावल आदि से सजाया एवं बंदनवार बनाए।  क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने सभी छात्र छात्राओं से प्रदूषण मुक्त इको फ्रेंडली दीपावली मनाने एवं दीपावली पर मिट्टी के दिए जलाने की अपील की। निर्णायक डॉ दिशा दिनेश असिस्टेंट प्रोफेसर चित्रकला विभाग इस्माइल डिग्री कॉलेज ने आरव अर्नव को प्रथम इंसिया महिमा को द्वितीय महिमा अकरम को द्वितीय अनन्या को तृतीय  रही प्रधानाचार्य शालिनी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
 गार्गी स्कूल ह्म्

No comments:

Post a Comment

Popular Posts