ब्रह्मोस निर्माण इकाई के कार्य में आएगी तेजी

राजनाथ सिंह ने विनिर्माण के लिए मंजूर किए 381 करोड़

लखनऊ।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में निर्माणाधीन ब्रम्होस मिसाइल विनिर्माण इकाई के लिए 381.45 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। इससे रक्षा क्षेत्र की आधुनिक एवं महत्वपूर्ण इकाई के निर्माण में तेजी आयेगी।
गौरतलब है कि डीआरडीओ के माध्यम से विश्वस्तरीय विनिर्माण इकाई और टेस्टिंग लैब की स्थापना के लिए 26 दिसम्बर 2021 को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में शिलान्यास किया था। मुख्यमंत्री के अनुमोदन से हरौनी स्थित भटगांव में लगभग 198 एकड़ भूमि दीर्घकालीन लीज पर आवंटित की गई। 


डीआरडीओ ने यूपीडा से भूमि का कब्जा प्राप्त करके बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया था।
राजनाथ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि इन दो इकाइयों का निर्माण राष्ट्र की रक्षा के साथ-साथ रक्षा निर्माण और उत्तर प्रदेश राज्य तथा लखनऊ शहर की अर्थव्यवस्था में एक नया अध्याय है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार की अवसंरचना में सुधार तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों के कल्याण तथा प्रगति के लिए विभिन्न पहलों की सराहना की।
उन्होंने बताया कि अब वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने से फैक्ट्री निर्माण में तेजी आयेगी। इसमें सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर, टेस्टिंग उपकरणों, वर्कशॉप, मशीन, स्टोर और विश्व स्तरीय टेस्ट सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts