दिवाली पर घर लौट रहे 15 श्रमिकों की मौत
रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास टकराई बस और ट्रालीरीवा (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बीती रात बस आगे खड़ी ट्राली से टकरा गयी। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल बताये जा रहे हैं जिनमें से 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे में बस के केबिन में बैठे लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
रीवा डीएम मनोज पुष्प का कहना है कि हम मृतकों की शिनाख्त करने में लगे हुए हैं। बस में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो दिवाली मनाने अपने घर जा रहे थे।
रीवा के एसपी नवनीत भसीन से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए लोगों में से 20 को प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक बस हैदराबाद से गोरखपुर की ओर जा रही थी।
हेल्पलाइन नंबर जारी
घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और शव तेनथार सिविल अस्पताल में हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष ने हेल्पलाइन नंबर - 7049122399 और 8319706674 भी जारी किया है।
पीएम मोदी ने जताया दुख, सहायता राशि की घोषणा
रीवा में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
सीएम शिवराज ने जताया गहरा दुख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा बस-ट्रॉली ट्रक की टक्कर को लेकर गहरा दुख जताया है। सीएम शिवराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें घटना के बारे में बताया। मप्र सरकार मृतकों के पार्थिव शरीर को
सीएम योगी ने भी किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के स्वजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए लोगों की समुचित उपचार कराये जाने का अनुरोध किया है।
हादसे में मरने वाले लोगों के स्वजनों के लिए दो लाख व घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के स्वजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए लोगों की समुचित उपचार कराये जाने का अनुरोध किया है।
हादसे में मरने वाले लोगों के स्वजनों के लिए दो लाख व घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।




No comments:
Post a Comment