चौथी मंजिल से कूदी  बीडीएस की छात्रा की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत

मेरठ। सुभारती मेडिकल कालेज की चौथी मंजिल से कूदी बीडीएस की छात्रा की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गत बुधवार को सुभारती मेडिकल कालेज में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा लाइब्रेरी की बिल्डिंग पर चढ़कर चौथी मंजिल से कूद गई थी। गंभीर हालत में छात्रा को सुभारती अस्पताल में ही भर्ती करा दिया गया था। लेकिन, शुक्रवार दोपहर उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। छात्रा के पिता ने बीडीएस के जिला हरिद्वार के शिवालिक नगर निवासी छात्र सिद्धांत सिंह पंवार पुत्र डा. महेश पंवार पर आरोप लगाते हुए बताया था कि सिद्धांत ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया था। विरोध करने पर आरोपित ने छात्रा को थप्पड़ मार दिया था। इससे आहत होकर छात्रा छत से कूद गई थी। पुलिस ने आरोपित सिद्धांत को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। वहीं, पुलिस ने पंचनामा भरकर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts