रॉकलैंड इंटरनेशनल स्कूल में मना दीपावली महोत्सव 


परीक्षितगढ़। नगर के मेरठ रोड स्थित रॉकलैंड इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा सज्जा रंगोली बोर्ड सज्जा आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यालय के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।



 इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अमित गुप्ता कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल पवन अग्रवाल डिप्टी डायरेक्टर पदम सेन मित्तल निर्देशक व विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन भारद्वाज उप प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा ने बच्चों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। विद्यालय चेयरमैन अमित गुप्ता ने बच्चों को भारतीय संस्कृति और दीपावली के महत्व के बारे में बताया। डिप्टी डायरेक्टर पदम सेन मित्तल ने बच्चों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भारतीय पर्वों का महत्व बताकर प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया। इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts