सरधना नगर पालिका परिसर में मनाई गाँधी जयंती
सरधना (मेरठ) राष्ट्रीय पर्व महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिसर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया, महात्मा गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके जीवन संघर्ष और उनकी देश सेवा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालने के विषयगत नगर पालिका परिषद सरधना के अब्दुल कलाम सभागार में सबीला बेगम, (अध्यक्ष) नगर पालिका परिषद, सरधना की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे नगर विकास हेतु स्मार्ट सिटी मिशन, जल शक्ति योजना, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा नगर क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए महात्मा गांधी जी के द्वारा बताए गए आदर्श विचारों व उनके द्वारा किए गए देश की आजादी में बलिदान से गोष्ठी के माध्यम से अवगत कराया उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लोगों को उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की अपील की गई। गोष्ठी के माध्यम से नगर विकास के प्रमुख कार्यक्रमों साफ सफाई, प्लास्टिक पर प्रतिबंध, प्रदूषण को रोकने, वातावरण प्रबंधन, वृक्षारोपण, सड़क सुरक्षा, संचारी रोग आदि बिन्दुओं पर नगरवासियों से राष्ट्रप्रेम के भाव से सहभागिता निभाए जाने का आह्वान किया गया, साथ ही पॉलिथीन को दैनिक प्रयोग से हटाने के उद्देश्य से "जूट बैग" "कपड़े के थैले" का उपयोग करने के लिए जागरुकता अभियान में पालिका का सहयोग देने की अपील की गई। इस अवसर पर सूर्य देव त्यागी हाजी समर कुरैशी, एडवोकेट मलखान सैनी, डॉक्टर महेश सोम, द्वारा महात्मा गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर जितेंद्र पांचाल, शिक्षक दीपक शर्मा, राशिद कुरैशी, आलोक जैन, नगर पालिका सभासद वीरेंद्र चौधरी, अतुल जैन संजू पंवार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment