दो महापुरुषों की जयंती पर जीवन को हां ड्रग्स को ना के अंतर्गत दिलाई शपथ
सरधना (मेरठ) गांव कुलंजन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान जीवन को हां ड्रग्स को ना के अंतर्गत शपथ दिलाई गई। रविवार को स्कूलों मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में बच्चों ने गांधी जी और शास्त्री जी का रूप धारण किया। स्वच्छ भारत, जीवन को हां नशे को न, सड़क सुरक्षा और गांधी जी के ग्यारह प्रतिज्ञाओं पर छात्र-छात्राओं ने नारे लगाए। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
इस अवसर पर शिक्षक राजीव कुमार, सलाउद्दीन, अमित कुमार,चित्रा, सुषमा रानी, नाजरीन खातून, आशा परवीन, नागेंद्र कुमार, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment