हर्षोल्लास से मनाया भारतीय योग संस्थान का 56वा योग दिवस

मेरठ- कंकर खेड़ा,खिर्वा रोड स्थित के पी लायन फार्म हाउस के प्रांगण में भारतीय योग संस्थान के विभिन्न केन्द्रो से पधारे योग साधको द्वारा 56वाँ योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के पदाधिकारियो  द्वारा गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलन तथा श्रीमती डिंपल, शोभा गुसाईं और पुष्पा पोखरयाल  द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया । कार्यक्रम का कुशल  संचालन प्रान्तीय मंत्री रवींद्र सिंह चौहन ने किया ।

संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जयभगवान मित्तल ने संस्थान एवम इसके संस्थापक श्रद्धेय स्व श्री प्रकाश लाल के  जीवन पर प्रकाश डाला और कैसे पूरे भारतवर्ष व विदेशों में निशुल्क योग केंद्र खुलवाएं इसका पूरा विवरण दिया । उन्होंने बताया कि आज पूरे भारतवर्ष एवम विदेशों में लगभग 4500 निशुल्क योग केंद्र चल रहे हैं।  संस्थान द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पदाधिकारियों और वरिष्ठ शिक्षकों सुनील राघव (जिला प्राधन), जितेंद्र कुमार (जिला मंत्री),  विपिन चौहान (क्षेत्रीय प्राधन), के पी मलिक, शोभा गुसाई व  बृजपाल सिंह (क्षेत्रीय प्राधन)  ने विभिन्न आसन, प्राणायाम तथा योग साधना का अभ्यास कराया । आर्य नगर केन्द्र से उषा वर्मा व उनकी टीम द्वारा 'औरों के हित जो जीता है... संगीतमय समूह गीत प्रस्तुत किया जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। योग साथक डॉ एच के डोगरा (आशुतोष नर्सिंग होम) ने योग कक्षा में निरंतर आने से लाभ के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए योग के महत्व पर अपने विचार रखे, उन्होंने कहा कि आज के इस तनाव भरे वातावरण में योग ही एक मात्र सहारा है जिससे निरोग और प्रसन्नचित जीवन जिया जा सकता है। उन्होंने भारतीय योग संस्थान के सभी पदाधिकारियों और योग शिक्षकों का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा जांगीड़,अशोक शर्मा, गीता शर्मा, ओम प्रकाश, शिवकुमार, रमेश चंद, जयभगवान सिंघल, ओमबीर मलिक, कृष्णपाल आदि उपस्थित रहें।

अंत में प्रार्थना और शांति पाठ तथा प्रसाद वितरण द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। सुनील राघव ने संस्थान की ओर से सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts