हस्तिानुपर की महिला ने सहारनपुर में लगायी फांसी 

पति समेत 5 पर हत्या का मुकदमा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार 

 


मेरठ । सहारनपुर में हस्तिनापुर की एक नवविवाहिता का शव फांसी ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पति, जेठ,जेठानी और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना नागल के गांव बसेडा का है।

 हस्तिनापुर के गणेशपुर के रहने वाले भूपेश त्यागी ने अपनी बेटी काजल की शादी दो मार्च 2020 को नागल के बसेडा के शिवम त्यागी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी। आरोप है ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और काजल को परेशान और मारपीट करते थे। काजल ने कई बार मायके वालों को यह बात बताई। लेकिन घरेलू मामला होने के कारण समझा.बुझाकर मामला सुलझा लिया जाता था।

पिता भूपेश त्यागी का कहना है 18 अक्टूबर की शाम को करीब चार बजे फोन पर बेटी से बात हुई थी। फोन पर काजल फूट.फूटकर रो रही थी। काजल बता रही थी, उसके पति शिवम, ससुर सुधीर कुमार, जेठ मोहित कुमार और जेठानी नीमा ने उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। आरोप है, वह काजल से पैसा लेकर आने की डिमांड कर रहे थे और अन्यथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे।मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts