सुभारती विवि के प्रशासन की लापरवाही से गयी छात्रा की जान - चन्द्रशेखर
आत्महत्या करने वाली छात्रा के परिजनों से मिले भीम आर्मी के चीफ
मेरठ । भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर सोमवार मृतक छात्रा के घर पहुंचे थे। उन्होंने सुभारती यूनिवर्सिटी में चौथी मंजिल से कूदकर जान देने वाली छात्रा के परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया।
सुभारती विवि में बीडीएस की छात्रा के सुसाइड के मामले में आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण पीड़ित परिवार से मिलने के बाद छात्रा की मौत पर दुख जाहिर किया। इस मामले में सुभारती विश्वविद्यालय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वानिया की मौत के लिए जितना आरोपी जिम्मेदार है। उतना ही विश्वविद्यालय प्रशासन भी है। विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से छात्रा की जान गई है। अगर समय रहते विश्वविद्यालय ने इस मामले में कार्रवाई की होती तो उसकी जान नहीं जाती।
सुसाइड मामले में सुभारती विवि की घोर लापरवाही रही है। कैंपस में बेटियों की सुरक्षा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। छात्रा की मौत के मामले में न्यायिक जांच की मांग की है। सुसाइड मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए जिससे दोषी को जल्द से जल्द सजा मिल सके। वही भीम आर्मी समाजवादी पार्टी और अन्य कई दलों ने इस मामले में 31 अक्टूबर को मेरठ में धरना प्रस्तावित किया है। पीड़ित परिवार से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है।


No comments:
Post a Comment