मूकबधिर युवक की हत्या
तीन के खिलाफ कराया मुकदमा दर्जमेरठ। दिन निकलते ही मूकबधिक युवक की हत्या कर दी गई। युवक लहूलुहान अवस्था में घर से 300 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजन शव को लेकर थाने पहुंच गए। हत्या सिर पर धारदार हथियार से हमला करने के कारण हुई। मृतक के चेहरे और आंख पर भी चोट है। गांव की तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने नामजदों को उठा लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना थाना इंचौली क्षेत्र के जलालपुर गांव में हुई। गोवर्धन की सुबह एक दुधिया ने घायल अवस्था में पड़े युवक को पड़े हुए देखा। लहूलुहान युवक को देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जिसकी शिनाख्त गांव के ही 31 वर्षीय मूकबधिर युवक विजेंद्र पुत्र विजयपाल के रूप में हुई। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी। परिजन घटनास्थल पहुंचे और उसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विजेंद्र की मौत होने के बाद परिजन शव को लेकर इंचौली थाने पहुंच गए। शव को थाने में रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों की ओर से तीन लोगों को नामजद करते हुए हतया का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाया, रात के समय नामजद युवक बिजेंद्र को घर से बुलाकर ले गए थे। वहीं, पुलिस की जानकारी में आया है कि रात के समय कुछ लोगों के साथ बिजेंद्र पार्टी में बैठा था और इसी दौरान यह घटना हुई है। फिलहाल छानबीन की जा रही है।
दीवाली पर घर आया और चला गया
परिजनों ने बताया, विजेंद्र एक फैक्ट्री में काम करता था और वही रहता था। मूकबधिर होने के कारण इशारों में उससे काम लिया जाता था। सोमवार को दीवाली पर वह घर आया था। मिठाई का डिब्बा व अन्य सामान देकर वह चला गया। इसके बाद घर नहीं लौटा, जिसकी तलाश की जा रही थी। हत्या की सूचना पाकर एसपी देहात और सीओ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थ्ल पहुंची।
ये कहन है प्रभारी निरीक्षक का
इस बारे में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दूबे ने बताया, सोनू, सचिन व सोनू को नामजद कराया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच में लेन-देन का मामला सामने निकलकर आ रहा है। क्योंकि जिन्हें नामजद किया गया, मृतक उन्हीं के पास काम करता था। नामजदों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस जिनसे पूछताछ कर रही है। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
.jpg)

No comments:
Post a Comment