कार पलटने से कार सवार दो युवकों की मौत

 युवक की होने वाली थी अगले माह शादी 

 मेरठ। जिस घर में अगले माह शादी की शहनाई बजने की तैयारी चल रही थीं। उस घर में सोमवार को मातम पसर गया। मवाना क्षेत्र में सोमवार रात को सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें साहिल की शादी तय हो चुकी थी। युवक की मौत के बाद पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने दोनो शवों को पोर्स्टमार्टम के लिये भेजा दिया । वही दो मौतों से दो परिवार पर त्यौहार के मौके पर मातम छा गया है। 

यह हादसा मवाना थाना क्षेत्र में छोटा मवाना से 2 किमी दूर आईआईटी कॉलेज के पास हुआ।राठौरा निवासी साहिल अपने दोस्त मवाना निवासी अक्षित अग्रवाल के साथ बाजार गये थे दोनो वहां से बाइक पर वापस लौट रहे थे। तभी एक कार पलट गयी। जिसकी चपेट में आने से अक्षित अग्रवाल की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि हादसे में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुुंची पुलिस ने घायल को पास की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि अक्षित के शव केा पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताया गया कि तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। अक्षित अग्रवालअपने पिता इकलौता बेटा था।परिवार के लोगों को रोकर बुरा हाल है। साहिल की दिसंबर की पहले सप्ताह में शादी थी। युवक की मौत के बाद के बाद पूरा परिवार टूट गया। वहीं अक्षित अपने परिवार का इकलौता था। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts