ब्लैक पैंथर ने जीती एलपीएल  की ट्राफी

 फाइनल मुकाबले में रेड रिपर्स को 8 विकेट से हराया
 मेरठ। मेडिकल कॉलेज के स्टेडियम में चल रही एलपीएल प्रीमियर लीग को समापन रविवार को समापन हो गया। लीग का विजेता ब्लैक पैंथर की टीम बनी जिसने फाइनल मुकाबले में रेड रिपर्स को ८ विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि डा अब्दुल रज्जाक व अनुराग केसरी ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में पिछले २९ अगस्त  से चल रहे एल पी एल; एल एल आर एम प्रीमियर लीग द्का फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन एम बी बी एस इंटर्न छात्रों द्वारा किया गया था जिसमें मुख्य रूप से डॉ अब्दुल रज्जाक अनुराग केसरी एवम उनके सहपाठी रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वी डी पाण्डेय रहे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ दिवाकर सिंह रहे।२९ अगस्त से चल रही लीग में  कुल 5 टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी 5 टीमें एल एल आर एम मेडिकल कॉलेज के एम बी बी एस के छात्रों तथा जे आर एस आर एवम संकाय सदस्यों से ही बनी हुयी थी। प्रति दिन दो मैच आयोजित किये जा रहे थे एवं प्रतिदिन 4 टीमें प्रतिभाग कर रही थीं। प्लास्टिक सर्जन डॉ भानू प्रताप सिंह की टीम येलो टाइगर शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुचीं। फाइनल मैच ब्लैक पैंथर्स एवं रेड रिपर्स के बीच खेला गया जिसमें ब्लैक पैंथर्स शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत अर्जित की। इस अवसर पर आर डी , अध्यक्ष डॉ अंकित गंगानिया, डॉ कार्तिकेय त्यागी, डॉ हेमंत सहाय, डॉ एजाज अहमद, डॉ सत्यम श्रीवास्तव, डॉ अमित जायसवाल, डॉ अनुज चौधरी, डॉ इशांत धनुज आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts