सीएम योगी ने रामपुर को दी 72 करोड़ की सौगात


रामपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को रामपुर दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। यहां उन्होंने रामपुर के पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों के बारे में जानकारी हासिल की। सीएम फिजिकल कॉलेज के मैदान में पहुंचे और 72 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि अभी तक रामपुरी चाकू का गलत इस्तेमाल हो रहा था। भाजपा सरकार ने रामपुरी चाकू का सही इस्तेमाल किया है। अब रामपुर जनपद विकास की राह पर सरपट दौड़ेगा।
सीएम योगी ने कहा कि दंगा फैलाने वालों को राज्य में नहीं पनपने देंगे। उन्होंने आजम खा का नाम लिए बिना कहा कि यह माफिया व गुंडे सत्ता में होते तो राज्य में निवेश नहीं होता। इन्होंने सराकारी कार्यालयों को पार्टी विशेष का कार्यालय बना दिया। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। मदरसा में निजी स्कूल खोल लिया। सरकार ने उसे वापस ले लिया। उन्होंने कहा पहले रामपुरी चाकू से गुंडई होती थी, आज रामपुरी चाकू रोजगार दे रहा है।
रामपुर की जनता ने लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा और विकास के लिए भाजपा का साथ दिया। अब हम बिना भेदभाव के सभी वर्गों का विकास कराएंगे। रामपुर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ेंगे।
इससे पहले रामपुर के राजकीय बाल गृह में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर में लगभग तीन घंटे रुके।
बिजनौर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे दिन महात्मा विदुर सभागार में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की। इस दौरान डाक बंगले में सीएम योगी ने पौधारोपण भी किया। इसके बाद सीएम योगी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts