श्रीकान्त त्यागी के घर सपा का प्रतिनिधिमंडल भेजने का विरोध

 मेरठ समेत कई जिलों में अखिलेश यादव का पुतला दहन
मेरठ। श्रीकांत त्यागी प्रकरण की आंच सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दामन तक आ पहुंची है। नोएडा मे श्रीकांत त्यागी के घर सपा का  प्रतिनिधि मंडल भेजने पर जहाँ सपा से जुड़े वैश्य समाज के लोगों ने पार्टी से इस्तीफे देने शुरु कर दिये है वहीं दूसरी तरफ कभी अखिलेश यादव के करीबी रहे उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी के आह्वान पर राज्य भर मे सपा सुप्रीमों का विरोध शुरु हो गया है।
 रविवार को उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बरेली, रामपुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, आदि कई जिलों मे विरोध प्रदर्शन किया।
अमित जानी ने मीडिया से बातचीत मे बताया कि श्रीकांत त्यागी ने जिस प्रकार एक महिला से धक्का मुक्की और गाली गलौच की इससे पूरा देश श्रीकांत के खिलाफ हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल कठोर कार्यवाही करते हुए गाली बाज के खिलाफ एक्शन लिया है जबकि  सपा प्रमुख अखिलेश यादव पीड़ित के बजाय श्रीकांत त्यागी के घर ही डेलिगेशन भेज रहे है। अमित जानी ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास मे नेता या उनके प्रतिनिधि मंडल पीड़ित के घर ही गये है ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई नेता और उनकी पार्टी गुंडे से हमदर्दी जता रही है। अमित जानी ने आरोप लगाया कि महिला सम्मान के मुद्दे पर अखिलेश यादव को पीड़ित महिला के घर जाना चाहिए था लेकिन इसके उलट वे गुंडे का साथ दे रहे है। अमित जानी ने एलान किया कि वे 8 अक्टूबर को लखनऊ मे एक महापंचायत आयोजित करेंगे जिसमे गुंडे पर लगाम लगाने वाले योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ साथ गुंडे के पक्ष मे खड़े नेताओं के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts