हमें अपनी परंपराओं से रू-ब-रू होने की जरूरत : नरेन्द्र कश्यप
- राज्यमंत्री ने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
- इंद्रगढ़ी आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन और गोदभराई हुई
गाजियाबाद, 03 सितंबर, 2022। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत शनिवार को रजापुर ब्लॉक के इंद्रगढ़ी आंगनबाड़ी केंद्र से पोषण रैली निकाली गई। पोषण रैली को पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने छह माह की आयु पूरी कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। उन्होंने अन्नप्राशन के बारे में बताते हुए कहा, यह बड़ी पुरानी परंपरा है। बच्चे की आयु छह माह होने पर उसे अन्नप्राशन इसलिए कराया जाता है क्योंकि उसे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए मां के दूध साथ पूरक आहार की भी जरूरत होती है। राष्ट्रीय पोषण माह के जरिए हमें अपनी परंपराओं और पारंपरिक भोजन से रू-ब-रू होने की जरूरत है।
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने इस मौके पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र इन्द्रगढ़ी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने फीता काटकर पोषण माह सितम्बर, 2022 का शुभारंभ करते हुए आयोजित पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय ने विभाग के कार्यों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के बारे में जानकारी दी । राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने केन्द्र पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म करते हुए महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान की तथा बच्चों का अन्नप्राशन कराया।
आंगनबाडी केन्द्र पर उपस्थित लाभार्थी वर्ग गर्भवती/धात्री महिलाओं और तीन से छह वर्ष की आयु के बच्चों को सूखा राशन वितरित किया गया। श्री कश्यप ने उपस्थित लाभार्थियों को साफ-सफाई और नियमित पोषण लेने के लिए प्रेरित किया। आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित बच्चों ने मुख्य अतिथि को कविता तथा गिनती आदि सुनाई। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, परियोजना निदेशक प्रदीप दीक्षित, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, मुख्य सेविका पूनम शर्मा, मीनाक्षी चौहान, रेखा रानी, विनीता देवी तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment