-वैंक्टेश्वरा में  क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

-संस्थानमें समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताए ंहोतीरहनीचाहिए-डॉ सुधीर गिरी
मेरठ।राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वैंक्टेश्वरा संस्थान में  विभागीय क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बी.एड. विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा सभी प्रतियोगियों में उत्तम प्रदर्शन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीरगिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीवत्यागी, कुलपति डॉ. पी.के. भारती, वी.जीआई. कैम्पस निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, कुलसचिव मान्यता विकास कौशिक,कुलसचिव डॉ. रवि शंकर, निदेशक-शिक्षा डॉ. बी.सी.दुबे एवं प्राचार्य डॉ.संजय तिवारी के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित करके किया।समूह चैयरमैन डॉ. सुधीर गिरी ने कहा किसंस्थान में समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताऐ ंहोती रहनी चाहिए जिसस ेछात्र/छात्राओं का मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकास हो सके।  सरस्वती वंन्दना प्रस्तुत की इसकेबाद सर्वप्रथम वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई।जिसमें बी.एड. के छात्रों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान फार्मेसी के छात्र/छात्राओं ने प्राप्त किया।क्विज प्रतियोगिता में फार्मेसी के छात्र/छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया।सभी विजयी प्रतियोगियों को अधिकारियों द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर डॉ. योगेश बरसिलिया, रितुवर्मा, स्वाति काम्बोज, राहुल हांडा, चेतन तेवतिया, गौरव, प्रणव शर्मा, शर्मिला सोलंकी, विदिशा चौधरी, प्रीति त्यागी, अभिनव राणा एवं विनय आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts