विम्स एवं वीजीआई कॉलेज ऑफ फार्मेसी मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय ’’वृहद रक्तदान शिविर’’ 

-’’निशुल्क रक्तदान शिविर’’ में 108 लोगो ने रक्तदान कर लोगो के जीवन बचाने की ली शपथ

-आयुष्मान भारत, प्रधानमन्त्री स्वास्थय योजना जैसी कल्यणकारी योजनाओ से अब निजी हस्पतालो एवं मेडिकल कॉलेज में भी बीपीएल कार्डधारको एवं गरीबो के लिए लाखो रूपये का ईलाज एवं आपरेशन बिल्कुल मुफ्त- डॉ0 सुधीर गिरि

-प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति यदि वर्ष में दो बार भी रक्तदान करे तो अकेले भारतवर्ष में सड़क दुर्घटनाओं एवं अन्य कारणो से प्रतिवर्ष होने वाली बीस लाख से अधिक मौतो को रोका जा सकता है- डॉ राजीव त्यागी, 

-आप एक बार रक्त दान करके तीन लोगों की जिंदगी बचा सकते है- डा प्रताप सिंह

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में फार्मेसी कॉलेज एवं मेरठ ब्लड सेन्टर के तत्वाधान में एकदिवसीय ’’वृहद/निशुल्क रक्तदान शिविर’’ का आयोजन किया, जिसमें लोगो ने बढकर हिस्सा लेते हुए 108 यूनिट रक्तदान करके लोगो का जीवन बचाने की शपथ ली। 

वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं वी0जी0आई0 फार्मेसी कॉलेज की ओर से आयोजित निशुल्क रक्तदान शिविर का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, डॉ0 एन0के0 कालिया आदि ने फीता काटकर किया। 

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि भारत सरकार की गरीब लोगो को मुफ्त चिकित्सा के लिए आयुष्मान भारत, प्रधानमन्त्री स्वास्थय योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओ से सरकारी हस्पतालो के साथ-2 विम्स एवं प्रदेश के अन्य निजी मेडिकल कॉलेजो में प्रतिवर्ष पाँच लाख रूपये के मुफ्त ईलाज की व्यवस्था की गयी हे। अब गरीब व्यक्ति भी बिना पैसे के विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन एवं मंहगे ईलाज मुफ्त में करवा सकता है।

 प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति यदि प्रतिवर्ष केवल दो बार भी रक्तदान करता है, तो अकेले भारतवर्ष में सड़क दुर्घटनाओं एवं अन्य कारणो से प्रतिवर्ष होने वाली बीस लाख से अधिक मौतो को रोका जा सकता है।

 अपने संबोधन में परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह ने कहा कि किसी की जिंदगी बचाने के लिए आपको किसी मेडिकल डिग्री की जरूरत नही है, आप एक बार रक्त दान करके तीन लोगों की जिंदगी बचा सकते है।

इस अवसर पर डॉ0 अवधेश शर्मा, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह, डॉ0 संजय तिवारी, डॉ0 रविशंकर, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, योगेश बरसिलिया, अजितेश गौरव, रोहित, चेतन, अभिषेक, अभिनव राणा, धर्मेन्द्र तेवतिया, मेरठ ब्लड सेन्टर से विवेक कुमार, मोहम्मद आबिद, गौरव कुमार एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा समेत सैकडो लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts