शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में रही भक्तों की रही भीड

  मंदिरों में की गयी माता रानी की आराधना

मेरठ। आज सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए। मेरठ सहित पूरे वेस्ट यूपी में मंदिरों में सुबह से भी भक्तों की भीड़ नजर आई। बड़ी संख्या में लोगों ने आज व्रत भी रखा है। 

 मेरठ के काली मंदिर सदर, औद्यडनाथ मंदिर कैंट , माल रोड स्थित ज्वाला मंदिर,वैष्णों देवी मंदिर, मंशा देवी मंदिर लावड़ में प्राचीन सिद्धपीठ श्री माता महाकाली मंदिर में सुबह से भक्तों को पहुंचना आरंभ हो गया। भगवान की मूर्तियों को वस्त्र पहनकर तिलक लगाया गया। मंदिर में हवन के बाद पहले नवरात्र पर महिलाएं पूजा.अर्चना करने पहुंची। शहर के अंदर अन्य मंदिर श्रदालूओं की भीड रही। मंदिरों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक देखी गयी।  

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts