मंसूरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत एक गंभीर
हादसे में मरने वालों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर 58 हाईवे पर सोमवार सुबह उस वक्त चीख पुकार मच गई जब एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। मरने वालों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मरने वाले पुलिस कर्मी के मिले आईकार्ड से उसकी पहचान कुलदीप मिश्रा के नाम से हुई है। जो इलाहाबाद का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच पडताल करने में जुटी है।


No comments:
Post a Comment