किसानों के साथ है डबल इंजन सरकारः सीएम योगी


लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मुश्किल समय में किसानों की मदद के लिए हमेशा खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा था। इस उद्देश्य के साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड के साथ ही कई योजनाओं की शुरुआत की गई थी।
मुख्यमंत्री योगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती  पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का बहुत स्पष्ट कहना था कि प्रगति का माप आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति के आधार पर नहीं बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति के माध्यम से ही की जानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts