आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में एकेटीयू जोनल स्पोर्ट्स का भव्य शुभारंभ

- आठ जिलों से आये विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ियों ने किया खेल प्रतिभा का प्रदर्शन
मेरठ। 
आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज गंगानगर में ए0के0टी0यू जोनल स्पोर्ट्स का आज भव्य शुभारंभ किया गया। जोनल स्पोर्ट्स में ए0के0टी0यू0 से संबंद्ध आठ जिलों के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ए0के0टी0यू जोनल स्पोर्ट्स का आयोजन कराने का दायित्व इस बार आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज गंगानगर को दिया गया था। आज सुबह से ही जोनल स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिये ए0के0टी0यू0 से संबंद्ध आठ जिलों शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर और मेरठ के कॉलेजों से खिलाड़ियों का आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में आगमन शुरू हो गया था। रजिस्ट्रेशन के बाद खिलाड़ी विशाल खेल मैदान में एकत्रित हुए। मुख्य अतिथि व आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डा0 संजीव महेश्वरी ने मशाल प्रज्जवलित कर जोनल स्पोर्ट्स के शुभारंभ की घोषणा की। तत्पश्चात खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।
इसके बाद शुरू हुआ खेलों का रोमांच जिसमें बॉस्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन, खोखो, शतरंज, टेबिल टेनिस एवं एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। जोनल स्पोटर्स का पहला दिन बेहद प्रतिस्पर्धा वाला रहा और प्रतिस्पर्धाओं में आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज मेरठ, विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एसडीसीईटी मुजफ्फरनगर, आरईसी बिजनौर, डीवीई मेरठ, ब्रहमानंद गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन, एमआईईटी मेरठ, एमआईटी मेरठ, बीआईटी मेरठ, दीवान ग्रुप मेरठ, आईएचएम मेरठ, जेपीआईईटी मेरठ, एनकेबीआर मेरठ के खिलाड़ियों ने जीत हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत की।
ए0के0टी0यू जोनल स्पोर्ट्स के आयोजन में कुलसचिव अमित कुमार सिंह, संयोजक हेमन्त तिवारी, अर्चना शर्मा, निदेशक प्रशासन डा0 संदीप कुमार, बोधिसत्व शील, डा0 सुगंधा श्रोतिया का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts