सिपाही ने तानी अधिवक्ता पर पिस्टल
मेरठ। शनिवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर उस समय हंगामा खडा हो गया जब कार को हटाने को लेकर एक पुलिस कर्मी व अधिवक्ता भिड गये। मामला इतना बढा पुलिस कर्मी ने अधिवक्ता पर पिस्टल तान दी। जानकारी होने पर कचहरी के अधिवक्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कर मामले को शांत किया।दरअसल कमिश्नरी पार्क में त्यागी समाज की शनिवार को महापंचायत थी। जिसके कारण अम्बेडकर रोड की तरफ से कमिश्नरी चौराहे को पुलिस ने बंद कर दिया था। इसी दौरान एसएसपी ऑफिस की तरफ मेरठ जिला बार के पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार त्यागी अपनी कार से कचहरी पहुंच गए। इसी दौरान उन्होंने अपनी कार को एसएसपी ऑफिस के पास खडा कर दिया। वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सतेन्द्र ने अधिवक्ता से वहां से कार हटाने के लिये कहा तो दोनो के बीच कहासुनी हो गयी। आरोप है कि इसी दौरान पुलिस कर्मी ने अधिवक्ता पर पिस्टल तान दी। अधिवक्ता के साथ मारपीट की सूचना पर काफी संख्या में अधिवक्ता पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे गये। घटना की जानकारी एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को दी गयी। वही मौके पर इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया।


No comments:
Post a Comment