सुभारती पत्रकारिता विभाग में स्वराज पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मेरठ।  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में श्स्वराज:भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथाश् पर आधारित इंटर.कॉलेज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं महाविद्यालयों से विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गुंजन शर्मा ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जब देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है तो ऐसे पावन अवसर पर हमें इस आजादी को दिलाने वाले उन सभी असंख्य अनाम अमर शहीदों को भी याद करना चाहिए जिन्होंने इस देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए हंसत.हंसते अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वर्षों की अथक मेहनत और अनगिनत बलिदानों के बाद मिली यह आजादी यूंही बनी रहे। आज इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भी यही है कि हमारी युवा पीढ़ी अपने राष्ट्रपित्रों से वाकिफ हो सकें और राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय सहयोग दे सकें। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आर. पी सिंह निदेशक सुभारती मीडिया ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम के आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
 कार्यक्रम के संयोजक और पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य मधुर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अधिकांश विभागों की टीमों ने हिस्सा लिया और तीन राउंड में कड़ी प्रतियोगिता के बाद राजनीति एवं सामाजिक विज्ञान विभाग की छात्राओं ताशी डेम एवं जूही दीक्षित की टीम ने प्रथम पुरस्कार पाया वहीं पॉलिटेकनीक कॉलेज के प्रिंस पाण्डेय एवं शिवा कुमार की जोड़ी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में भाषा विज्ञान विभाग की सह.आचार्य डॉण् रफ़त खानम एवं सामाजिक विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य श्रुति नागर रहीं।
इस अवसर पर विभाग में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस शोधपीठ के अध्यक्ष डॉ. देशराज सिंह, पीठ के शोध समन्व्यक प्रो. अशोक त्यागी,  राजनीति विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज त्रिपाठी, डॉ.हरीश कुमार, डॉ.दुर्वेश कुमार, बुद्धिस्ट कालेज के विभागाध्यक्ष भंते डॉ. चंद्रकीर्ति, शुभम भार्गव, हर्ष बसुटा आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts