दो दिन पर बहसुमा पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म का मुकदमा

 आधार कार्ड सही कराने के बहाने दूसरे समुदाय के युवकों ने युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया
 मेरठ। बहसुमा पुलिस ने आखिकार सामूहिक दुष्कर्म की पीडिता युवती का दुष्कर्म मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले को दो दिन तक अधिकारियों से दबाती रही। परिजनों के दबाव में पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिये मजबूर होना पडा है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
 बता दें रामराज थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती बुधवार को रामराज स्थित मंदिर वाली गली में बालाजी कंप्यूटर सेंटर पर आधार कार्ड ठीक कराने आई थी। सरे बाजार दो युवक बाइक पर युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर ले गए। खेतों में किसी नलकूप पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।आरोपी बेसुध युवती को रामराज-हस्तिनापुर रोड स्थित निजी महिला चिकित्सक के यहां भर्ती कराकर फरार हो गए। पुलिस मामले को दो दिन तक दबाती रही, लेकिन युवती के परिजनों की जिद करने पर पुलिस को अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करना पड़ा। देर रात पुलिस ने गांव हासिमपुर निवासी हर्षित व ऋतिक के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts