थोड़ा इंतजार करो अच्छे दिन आने वाले हैं

दूध पनीर आटे पर भी जीएसटी
रुपया जा रहा रसातल की ओर
महंगाई ने जीना किया मुश्किल
कमज़ोर हो रही है पतंग की डोर
लगता है कफ़न पर भी जीएसटी लगाने वाले हैं
थोड़ा और इन्तजार करो अच्छे दिन आने वाले हैं

सेना में भी अब नौकरी होगी ठेके पर
देश की सुरक्षा से भी हो रहा खिलवाड़
युवाओं को रोजगार नहीँ मिल रहा
बंद हो गए हैं रोजगार के किवाड़
बेरोजगारी बढ़ रही युवाओं को और तड़फाने वाले हैं
थोड़ा और इन्तजार करो अच्छे दिन आने वाले हैं


जुमलाजीवी, तानाशाह, विनाशपुरुष, असत्य, भ्रष्ट
अब बोल नहीं सकते असंसदीय शब्द कहलायेगा
विरोध में जो बोलेगा या करेगा उस पर सीबीआई
या इनकम टैक्स ईडी का छापा डलवाया जाएगा
विधायकों की खरीद फरोख्त करके सरकार गिराने वाले है
थोड़ा और इन्तजार करो अच्छे दिन आने वाले हैं

निजीकरण हो रहा मध्यम वर्ग का किसे है ख़्याल
सार्वजनिक क्षेत्र बिक रहा पूंजीपति हो रहे मालामाल
इतनी जल्दी असर नहीं होगा जो दी है दवा
जब तक समझेंगे तब तक हो जाएंगे कंगाल
नए जुमले से अब फिर बहलाने वाले है
थोड़ा और इन्तजार करो अच्छे दिन आने वाले हैं

बैंकों का निजीकरण करने पर तुले हैं
पूंजीपतियों के लिए सब दरवाजे खुले हैं
देश की चिंता किसे है अपनी कुर्सी सलामत रहे
सभी पर मैल चढ़ा है नहीं दूध के धुले हैं
दिखते उजले हैं पर सबके मन काले हैं
थोड़ा और इन्तजार करो अच्छे दिन आने वाले हैं
--------------------
- रवींद्र कुमार शर्मा घुमारवी
बिलासपुर (हिप्र)।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts