थाना सरधना क्षेत्र के नानू गांव में फांसी लगाकर महिला की हत्या,
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भाग पीएम के लिए भेजा,
सरधना (मेरठ) सरधना थाना क्षेत्र के गांव नानू निवासी एक युवक पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप मृतक महिला के पिता ने लगाया है। मृतक महिला के पिता ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । जनपद मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव अजराडा निवासी मुन्नर पुत्र मोहम्मद नक़ी ने बताया कि उसने अपनी पुत्री शाइस्ता की शादी लगभग साढ़े 6 साल पहले गांव नानू निवासी सलमान पुत्र सरताज के साथ की थी । शादी के कुछ दिन बाद ही सलमान व उसके परिजनों ने शाइस्ता का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था। जिसके चलते कई बार समाज के गणमान्य लोगों के बीच बात आई और पंचायत भी हुई । कई बार थाने में भी तहरीर देकर शाइस्ता का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई । लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई । जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद होते चले गए । 1 अगस्त 2022 की शाम उसे पता चला कि शाइस्ता के ससुराल वालों ने उसकी फांसी लगाकर हत्या कर दी है। जिसके बाद वह अपने परिजनों को साथ लेकर गांव नानू पहुंचा और मामले की जानकारी ली तो उसकी पुत्री मृत मिली। मुन्नर ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। शाइस्ता की मौत के बाद उसके परिजनों में मातम का माहौल है । बताया गया कि शाइस्ता अपने पीछे साढे4 साल का एक बेटा व उससे छोटी दो बेटियां छोड़ गई है ।


No comments:
Post a Comment