मुजफ्फरनगर पुलिस ने सुहैल के शव को क्रब से निकलवाया
हत्या या हादसे में उलझा मामला
मुजफ्फरनगर। जनपद के हुसैनपुर कला गांव में 25 दिन पूर्व हुई 18 वर्षीय सुहैल नाम के व्यक्ति की सड़क हादसे में संदिग्ध मौत में एक नया मोड़ आ गया है,। मृतक सुहैल के परिजनों ने 2 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुहैल की मौत का राज अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलेगा। सुहैल की मौत हादसा या हादसा इस गुत्थी को पुलिस सुलझाने में लगी है।
दरअसल मामला पुराना थाना इलाके के हुसैनपुर कला गांव का है, जहां 26 जुलाई की शाम को 18 वर्षीय सुहैल पुत्र भूरा की संदिग्ध परिस्थितियों में बागपत जनपद में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने सुहैल के शव को कब्र में दफन कर दिया था। लेकिन इस मामले में नया मोड़ उस समय आया जब पिछले कई दिनों से अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे मृतक सुहैल के परिजनों ने शाहनवाज सहित एक अन्य व्यक्ति पर सुहैल की हत्या का आरोप लगाया। शनिवार को पुलिस प्रशासन ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर सुहैल के शव को कब्र से बाहर खुदाई करके निकलवा लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब सुहैल की मौत हादसा या हत्या इसमें पुलिस उलझी हुई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही सुहैल की मौत का राज खोलेगी। परिजनों के मुताबिक मृतक सुहैल अपनी 5 बहनों का इकलौता भाई था जिसके चले जाने से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


No comments:
Post a Comment