पत्रकार एकता तिरंगा रैली:पत्रकारों ने किया शहीदों को नमन  


मेरठ।  देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी के तहत रविवार को सुबह 10:30 बजे शहीद स्मारक से पत्रकार एकता तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। 



पत्रकारों ने शहीद स्मारक में शहीदों को नमन करने के बाद रैली की शुरुआत की। रैली शहीद स्मारक से शुरू हो कर रोडवेज बस अड्डा सोतीगंज बेगमपुल जीरो माइल होते हुए माल रोड व एस एसपी आवास से मेरठ कमिश्नर चौक पर समापन किया गया । रविवार को सुबह   सभी पत्रकार शहीद स्मारक पहुंचे पत्रकार अनमोल द्वारा सभी पत्रकारों को सम्मान से तिरंगा झंडा हाथों में सौंपे उन्होंने इस अवसर पर 200  झंडों का वितरण किया, पत्रकारों ने उनका अभिनंदन करते हुए भारत माता के जयकारे लगाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। 



तदुपरांत पत्रकार एकता जिंदाबाद हिन्दुस्तान जिंदाबाद वंदेमातरम आदि देश भक्ति नारो का उदघोष करते हुए पत्रकारों का समुह बाइकों पर सवार होकर तिंरगा हाथों में लहराते हुए रोडवेज बस अड्डा सोतीगंज   बेगमपुल जीरो माइल होते हुए माल रोड व एसएसपी आवास से मेरठ कमिश्नर चौक पहुंचे। इस अवसर पर अशोक कुमार ,गौरव नाथ ,संगीता श्रीवास्तव ,सलीम अहमद, अनुुुज कौशिक (चीकू) पंकज मंगल, राजकुमार  सहित प्रिंट मीडिया चैनल व सोशल मीडिया के  दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts