4 सितम्बर से लेम्फोर्ड टी -20वर्ल्ड कप सीजन 1 का आगाज
मेरठ । परीक्षितगढ़ रोड स्थित जीसीए क्रिकेट मैदान पर आगामी ४ सितम्बर से लेम्फोर्ड टी-२० वर्ल्ड कप सीजन 1 का आगाज हो रहा है। वर्ल्ड कप की तर्ज पर आधारित टूर्नामेंट रंगीन पोशाक में खेला जाएगा।जसवंत राय हॉस्पिटल में टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए आयोजक सचिव वरूण कुमार ने बताया कारपोरेट क्रिकेट को बढावा देने के लिये टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पूरा टूर्नामेंट लीग के आधार पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन,बेस्ट विकेट की पर व प्लेयर ऑफ़ दा टूर्नामेंट सहित अन्य आकर्षक पुरुष्कार दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि कॉरर्पोरेट टूर्नामेंट में इस्टिट्यूट, सरकारी कर्मचारी की टीम भाग लेगी । टूर्नामेंट में कुल 12 टीम भाग लेगी। शनिवार व रविवार वीकेंड चलने वाले इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम को 05 मैच खेलने को मिलेंगे हर टीम को 15 क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची देनी होगी । सूची के आधार पर ही खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे।उन्होंने बताया की हर शनिवार व रविवार को दो -दो मैच खेले जा येंगे।
गौरव शिशौदिया ने बताया कि लीग आधार पर चलने वाले टूर्नामेंट में सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का अपने इंस्टिट्यूट व ऑफि स का कार्ड होना अनिवार्य है। वरुण व सुकांत ने बताया कि टूर्ना मेंट में लेम्फ ोर्ड,बायो टेक, कैनरा इट्स, अमेरिकन,वी डी वियर, रॉयल किंग शास्त्री नगर, मेरठ वॉरियर्स व ब्लैक बुल्स आदि टीम खेलेगी।


No comments:
Post a Comment