ईएसआई अस्पताल साहिबाबाद में चंद्रशेखर ने पिता की पुण्य तिथि पर 35 क्षय रोगियों को गोद लिया

- इन रोगियों को क्षय रोग से मुक्त होने तक उपलब्ध कराएंगे पुष्टाहार

- मूलरूप से आजमगढ़ निवासी चंद्रशेखर निजी कंपनी में काम करते हैं 

गाजियाबाद, 20 अगस्त 2022। पुण्यतिथि पर अपने बुजुर्गों को याद करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता। मूलरूप से आजमगढ़ निवासी चंद्रशेखर यादव ने शनिवार को अपने पिता अवधू यादव की पुण्यतिथि पर क्षय रोगियों की मदद करने का जो बीड़ा उठाया है, वाकई वह अनुकरणीय है। उन्होंने साहिबाबाद स्थित ईएसआईसी अस्पताल में 35 क्षय रोगियों को भावनात्मक और सामाजिक‌ सहयोग के लिए गोद लेकर पुष्टाहार उपलब्ध कराया है। उन्होंने गोद लिए गए सभी रोगियों को क्षय रोग से मुक्त होने तक पुष्टाहार उपलब्ध कराने का जिम्मा लिया है। 


बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से पूरे सूबे में क्षय रोगियों को गोद लेने का अभियान चल रहा है। चंद्रशेखर का कहना है कि राज्यपाल के इस आह्वान से प्रेरित होकर मैने पिता की पहली पुण्यतिथि पर क्षय रोगियों को गोद लेने का निर्णय लिया। इस निर्णय पर मैं और मेरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने भविष्य में अपने साथियों को भी क्षय रोगियों की मदद को आगे आने के लिए प्रेरित करने की बात कही।


क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान ईएसआई अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रदीप कुमार ने चंद्रशेखर के इस निर्णय की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा क्षय रोगियों को उच्च प्रोटीन युक्त भोजन की जरूरत होती है। क्षय रोगियों को भेंट किया गया पुष्टाहार उन्हें क्षय रोग से लड़ने में काफी मददगार साबित होगा। भावनात्मक सहयोग से क्षय रोगियों की इच्छा शक्ति मजबूत होती है, और किसी भी बीमारी पर विजय पाने के लिए इच्छा शक्ति पहली जरूरत होती है। 


इस मौके पर डा. राजीव गर्ग ने उपस्थित क्षय रोगियों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित रूप से दवा लेना न भूलें। निय‌मित उपचार के बाद क्षय रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है। उन्होंने रोगियों को अपने सभी परिजनों और करीबियों की बलगम जांच कराने की भी सलाह दी। बलगम जांच और टीबी की पुष्टि होने पर उपचार पूरी तरह निशुल्क है। इतना ही नहीं विभाग की ओर से उपचार जारी रहने तक हर माह पांच सौ रुपए उसके बैंक खाते में भेजे जाते हैं। निक्षय पोषण योजना के तहत यह राशि बेहतर पोषण के लिए दी जाती है। 


कार्यक्रम के दौरान एके सिंह, ईएसआई टीबी यूनिट से वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार शर्मा, शशिकांत, उपचार सहायक राजवीर और ईरम नाज आदि उपस्थित रहे। वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक डा. आरके शर्मा ने इएसआई अस्पताल के चिकित्सकों, क्षय रोगियों, उनके परिजनों और चंद्रशेखर यादव का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts