कांंवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र में कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी रणनीति को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है। भोले के भक्तों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग, अस्थाई चौकी,रूट डायवर्जन आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। बहसूमा क्षेत्र में हरिद्वार से जल लेकर फिरोजपुर महादेव पर आने वाले कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है। इसी को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष महावीर सिंह लगातार अपने क्षेत्र में व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं। बता दें कि बहसूमा पुलिस शिव भक्त कांवड़ियों को सुरक्षा देने के लिए साथ-साथ उनकी सेवा भी करती नजर आ रही है। थाना अध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि सुरक्षा के साथ साथ पुलिस ने कांवड़ियों की सेवा करके एक नई शुरुआत की है। बहसूमा क्षेत्र में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस कर्मचारी दिन-रात प्रयासरत है। और  पुरी यात्रा को सभी के सहयोग से सकुशल  संपन्न करवाया जाएगा। बहसूमा क्षेत्र से जो कावड़िए होकर गुजरते हैं। जिनके लिए सामाजिक संगठन तो शिविर लगाते ही हैं। लेकिन इस बार पुलिस भी कावड़ियों की सुरक्षा के साथ साथ  निरंतर सेवा भी कर रही है और उनकी सुरक्षा के लिए दिन रात प्रयासरत है।कांवड़ मार्ग पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।इस बार कांवड़ यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बहसूमा पुलिस ने जगह जगह पर पुलिस बल तैनात किया है। पुलिसकर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी के अलावा बहसूमा पुलिस कांवड़ियों के सुरक्षा के लिए कांवड़ियों के भेष में मौजूद रहेंगे। रविवार को भी थानाध्यक्ष महावीर सिंह व उपनिरीक्षक ओपी सिंह पुलिस बल के साथ कावड़ियों की सुरक्षा में सड़कों पर रहे और कांवड़ियों का हालचाल जाना और कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की ओर खाने पीने की वस्तुएं उपलब्ध कराई।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts