तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार गए जेल

 पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अहमदाबाद (एजेंसी)।

गुजरात पुलिस ने शनिवार को आरोपी तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार की रिमांड बढ़ाए जाने की मांग नहीं की। गुजरात पुलिस ने मेट्रोपालिटन कोर्ट से तीस्ता सीतलवाड़ को न्यायिक हिरासत में भेजने को कहा। नतीजतन अदालत ने तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लोक अभियोजक अमित पटेल ने यह जानकारी दी। मालूम हो कि गुजरात दंगों को लेकर मनगढ़ंत साक्ष्य गढ़ने और फर्जी दस्तावेज के आधार पर सुप्रीमकोर्ट, हाईकोर्ट को गुमराह करने के आरोप में तीस्ता और श्रीकुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
गुजरात पुलिस का विशेष जांच दल इस मामले की जांच कर रहा है। अहमदाबाद पुलिस ने पिछले महीने 2002 के गुजरात दंगा मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार कर गुजरात सरकार और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने की साजिश रचने के आरोप में तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तार किया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts