के एल के मिडिल विंग के छात्रों ने ली अनुशासन परिषद के सदस्यों के रूप में शपथ
मेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को अनुशासन परिषद के छात्रों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मिडिल विंग के छात्रों ने नेतृत्व क्षमता, कर्त्तव्य परायणता व अनुशासन की शपथ ली।चयन के विविध मानदण्डों व इंटरव्यू इत्यादि पार करते हुए चयनित छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ दिलाते हुए बैज व सेश प्रदान किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने स्वागत गान, प्रेरणादायक गीत एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। अनुशासन परिषद के छात्रों द्वारा किया गए मार्च पास्ट के बाद देर तक सभा स्थल तालियों से गूंजता रहा। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रबन्धक वर्ग ने छात्रों को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment