एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में आया दिलचस्प मोड़

...जब शिव और शक्ति का हुआ आमना-सामना
मुंबई। एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में एक और दिलचस्प मोड़ आने वाला है जहां दर्शकों को मां काली (शिव्या पठानिया) और बाल शिव (आन तिवारी) का आमना-सामना देखने को मिलेगा।
देवी पार्वती ने महादेव को पाने की आखिरी कोशिश की है। वह खुद को सूरज की गर्मी में तपा लेती हैं और प्रण लेती हैं कि जब तक बाल शिव फिर से महादेव नहीं बन जाते तब तक वह इससे पीछे नहीं हटेगी। लक्ष्मी, सरस्वती और देवता, अनुसुइया से धरती को तबाही से बचाने की प्रार्थना करते हैं। आखिरकार, अनुसुइया, बाल शिव को बताती हैं कि वह महादेव हैं। हालांकि, बाल शिव कहते हैं,‘‘मैं हमेशा ही आपका पु़त्र रहूंगा‘‘, जिससे पार्वती बहुत क्रोधित हो जाती हैं और वह काली का रूप धारण करके तबाही मचाने लगती हैं। काली को रोकने के लिये बाल शिव क्या करेंगे?
इस कहानी के बारे में, मां काली का किरदार निभा रहीं, शिव्या पठानिया कहती हैं, ‘‘इस शो में, देवी पार्वती काफी परेशान हैं, क्योंकि बाल शिव ने महासती अनुसुइया से कह दिया है कि वह हमेशा ही उनके पुत्र रहेंगे और उन्हें लगता है कि वह अपने महादेव को कभी वापस नहीं पा सकेगी। और अपने काली रूप में गुस्से में वह तांडव करने लगती हैं। यह अब तक की सबसे दमदार कहानी है, जब मां काली का आमना-सामना महादेव से होता है। दर्शकों को इसे देखने में बहुत मजा आने वाला है।
इस कहानी के बारे में, बाल शिव का किरदार निभा रहे, आन तिवारी कहते हैं, ‘‘मैं महादेव का बहुत बड़ा भक्त हूं और इस ट्रैक को करने में काफी मजा आया, खासतौर से तांडव सीक्वेंस को। उन सीन्स को परफॉर्म करते हुए मैं पूरी तरह से इसमें डूब गया था। सेट पर हर किसी ने मेरी तारीफ की; उसकी प्रैक्टिस में मुझे पूरा एक दिन लगा और मेरी मां ने बहुत मदद की। मुझे उम्मीद है, दर्शकों को भी यह पसंद आएगा।‘‘
देखिए, ‘बाल शिव‘ रात 8 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts