अच्छी उम्मीद जगाता है गुड लक जैरी का ट्रेलर

मुंबई। पिछले कुछ समय से जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म गुड लक जैरी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। गुड लक जैरी तमिल फिल्म कोलामावु कोकिला का रीमेक है, जिसका कथानक ड्रग तस्करी के इर्द-गिर्द केंद्रित था। उस फिल्म में दक्षिण भारत की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस तीन मिनट के ट्रेलर में जाह्नवी कपूर जया कुमारी उर्फ जैरी के रूप में दिखाई दी हैं जो पंजाब में अपना जीवनयापन करना चाहती है, हालांकि वह पली-बढ़ी बिहार में है।
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह काफी मजेदार है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जाह्नवी कपूर यानी जैरी बिहार की रहने वाली है और काम की तलाश में पंजाब आती है। मां (मीता वशिष्ठ) बीमार है और कई सारे काम ट्राई करने के बाद अब जैरी ड्रग्स बेचने वाले लोगों से काम मांगने पहुंच जाती है। मासूम सी दिखने वाली जैरी इस काम में जुड़ेगी कोई सोच भी नहीं पाता, लेकिन जैरी सिर्फ मजबूरी में इन लोगों से जुड़ रही है या फिर इसकी कोई और वजह है यह तो फिल्म आने पर पता चलेगा।
गौरतलब है कि जाह्नवी ने कोरोना के दौरान पंजाब में अपनी इस फिल्म की शूटिंग की है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जाह्नवी को पंजाब के किसानों का विरोध भी झेलना पड़ा था।
जाह्नवी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म गुड लक जैरी के लिए बिहारी बोली सीखी है। फिल्म में जाह्नवी कपूर, दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह मुख्य भूमिका में हैं।
सिद्धार्थ सेन गुप्ता निर्देशित इस फिल्म को आनंद एल राय ने निर्मित किया है। हालांकि यह फिल्म सिनेमाघरों के स्थान सीधे ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आगामी 29 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है। यह दूसरा मौका होगा जब आनन्द एल राय अपनी फिल्म को सीधे ओटीटी पर प्रदर्शित कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष अभिनीत अतरंगी रे को ओटीटी पर प्रदर्शित किया था।
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर आज अपनी दोस्त सारा अली खान के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण-7 में भी नजर आने वाली हैं। इस शो में दोनों एक्ट्रेस के बीच की केमिस्ट्री पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts