ऑल इंडिया विपिन सिरोही मैमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट 18 जुलाई से

 मेरठ। करन पब्लिक के मैदान पर आगामी 18 जुलाई से चतुर्थ विपिन सिरोही मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। लीग आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट  को दो वर्गों में बाँटा गया है। टूर्नामेंट में 8 से 13 साल की चार टीमों को जगह दी गयी है। इसके बाद २२ जुलाई से 14 से 19 साल के खिलाड़ियों के बीच टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
 आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया दोनों वर्ग में चार -चार टीमों को रखा गया है। पूरा टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर कलर पोशाक में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज, बॉलर, विकेट कीपर, मैन आफ दी सीरीज का पुरस्कार रखा गया है। विजेता एंव उपविजेता टीमों के ट्राफी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर रजनीश कौशल, अमित राजपूत, अरमान अंसारी , सुशील त्यागी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts