वीरीना फाउंडेशन ने टीबी मरीजों को वितरित किया पोषाहार 

 मेरठ।  बुधवार को नारी शक्ति पर कार्य करने वाले वीरीना फाउंडेशन ने गोद लिए गये २१ टीबी महिलाओं को पोषण वितरण किया। इस दौरान संस्था के निदेशक ने टीबी से ग्रसित महिलाओं को ठीक होने तक पोषाहार देने की वचन दिया। 

 संस्था के निदेशक धीरेन्द्र कुमार सिंह, अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ जिला अस्पताल क्षय रोग विभाग में पहुंचे। जहां उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी डा गुलशन राय के समक्ष गोद लिए गये २१ महिलाओं को पोषाहार का वितरण किया। जिससे जिससे टीबी मरीजों को ठीक होने में मदद मिल सके। संस्था के निदेशक ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र के २०२५ तक देश से टीबी को समाप्त करने तक उनका मिशन जारी रहेगा। इस मौके पर जिल समन्वयक नेहा सक्सेना, पीपीएम शबाना बेगम, जयकाल, अनुज प्रधान , नितांशु आदि मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts