ईडी ने सोनिया गांधी को 21 जुलाई को किया तलब

नई दिल्‍ली (एजेंसी)।
ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए 21 जुलाई को पेश होने को कहा है।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एजेंसी ने सोनिया गांधी को 23 जून के लिए दूसरा सम्मन जारी किया गया था, लेकिन कोविड से संक्रमित होने के चलते कांग्रेस नेता उस तारीख पर मौजूद नहीं हो सकीं। पिछले महीने सोनिया गांधी कोविड की चपेट में आ गई थीं। सोनिया गांधी के फेफड़ों में संक्रमण हो गया था जिसके कारण उनको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने के बाद सोनिया गांधी को घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई थी। सोनिया गांधी ने ईडी से समन को चार हफ्ते के लिए स्थगित करने की मांग की थी। अब उनको 21 जुलाई को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts