मेडिकल में पहली बार हुआ सी आई डी पी का इम्युनोग्लोबुलिन इंजेक्शन लगा कर सफल इलाज
Meerut- मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक स्थित न्यूरोलॉजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ दीपिका सागर ने जनपद मुज़फ्फरनगर निवासी 72 वर्षीय जगपाल नाम के मरीज के सुन्न पड़े दोनों पैरों में इम्युनोग्लोबुलिन इंजेक्शन थेरेपी से जान डाल दी है। इस तरह की थेरेपी मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुई है।
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया की दीर्घकालीन मधुमेह से ग्रसित मरीजों को होने वाले न्यूरोपैथी ( नसों का खराब होना) मधुमेह के मरीजों में बहुत ही स्वाभाविक है। जगपाल भी लंबे समय से मधुमेह से ग्रसित थे जिस कारण उनके दोनों पैरों की नसें खराब हो गयी थीं जिसे इम्युनोग्लोबुलिन इंजेक्शन थैरेपी द्वारा ठीक किया गया। मरीज अब स्वस्थ है और स्वयं अपने दैनिक कार्य करने में समर्थ हैं।प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ दीपिका सागर एवम उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं।


No comments:
Post a Comment