किसी भी प्रकार के नशे से पाएं मुक्ति- डॉक्टर सौरभ बालियान
- मानसिक रोग से भी पाएं छुटकारा
सरधना (मेरठ) मानसिक सिरदर्द एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ सौरभ कुमार बालियान ने एक मुलाकात के दौरान बताया कि आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में मानसिक रोग की समस्या होना, एक आम समस्या है। इस समस्या से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक जूझ रहे हैं। आमतौर पर व्यक्ति को मानसिक रोग की समस्या तब होती है, जब व्यक्ति दबाव लेने लगता है। इसके अलावा, जीवन के हर पहलू पर नकारात्मक रूप से सोचने लगता है। डॉ सौरभ कुमार बालियान से एक मुलाक़ात सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के क्लिनिक पर हुई। डॉ महेश सोम ने बताया कि सरधना क्षेत्र में अधिकांश युवा नशे की लत का शिकार होते जा रहे है जिसके चलते नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ सौरभ कुमार बालियान को विशेष आग्रह करके सरधना में बुलाया गया है। जो प्रतिएक शुक्रवार को सरधना में देवी मंदिर चौराहे पर त्यागी मेडिकल स्टोर पर अपना समय दे रहे है।
डॉ सौरभ बालियान ने बताया कि मानसिक रोग की समस्या शारीरिक रूप से कमजोर करने के साथ-साथ व्यक्ति को भावनात्मक रूप से भी आहत करती है। इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति न तो ठीक से काम कर पाते हैं और न ही अपने जीवन का खुलकर आनंद उठा पाते हैं। वहीं, कार्यशैली और संबंधों पर बुरा असर पड़ने की वजह से उनमें जीने की इच्छा भी खत्म होने लगती है। मानसिक रोग से पीड़ित अधिकतर व्यक्ति आत्महत्या की ओर कदम बढ़ा लेते हैं।
ऐसे में जिस व्यक्ति को मानसिक रोग है उसको इलाज के लिए किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। यह बात हमेशा याद रखें कि मानसिक रोग का समाधान किसी भी डॉक्टर से पूछना कोई शर्म की बात नहीं है। क्योंकि, ऐसा कभी भी, किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है। मानसिक रोग क्या है
उन्होंने बताया कि जब कोई व्यक्ति ठीक से सोच नहीं पाता हो , उसका अपने आप पर कंट्रोल नहीं रहता हो, तो व्यक्ति की ऐसी अवस्था को मानसिक रोग कहते हैं। आमतौर पर मानसिक रोगी आसानी से दूसरों को समझ नहीं पाते हैं। इसके अलावा, किसी भी काम को सही ढंग से करने में भी दिक्कत होती है।
उन्होंने बताया कि मानसिक रोग के लक्षण, सभी व्यक्ति में एक तरह के नहीं होते, बल्कि यह हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ लोगों को बिस्तर से उठने या नहाने जैसी डेली रुटीन के काम करना मुश्किल लगते। जब कोई व्यक्ति लोगों से कटने यानि दूर रहने की कोशिश करने लगे। खुद से नफरत करने लगे। उदास रहने लगे । शराब या नशीली दवाओं का सेवन करने लगे । अत्यधिक क्रोध या हिंसक व्यवहार हो जाए तो यह सब मानसिक रोग के लक्षण है । इस अवसर पर डॉ महेश सोम, डॉक्टर इस्लाम अहमद खान, डॉक्टर वसीम अहमद, विनोद सोम, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment