कार की टक्कर से बाइक चालक सहित तीन घायल
- घायल युवक अपनी पत्नी और ढाई साल की बेटी के साथ जा रहा था अपने घर
सरधना (मेरठ) चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दंपत्ति व उनकी बच्ची घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उठाकर सरधना के निजी नर्सिंग होम पहुंचाया जहां से बाइक चालक की हालत को गंभीर देख उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गांव भामौरी निवासी विकास पुत्र महेंद्र दिल्ली के पास हुई अपने एक रिश्तेदार की मौत में अपनी पत्नी व छोटी बच्ची के साथ मोटरसाइकिल से बाइक गया था। विकास अपनी पत्नी श्रीमती रौनक व छोटी ढाई साल की बेटी निष्ठि के साथ गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही विकास चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर गांव भलसोना के निकट पहुंचा तभी एक कार चालक ने लापरवाही और तेजी से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विकास, उसकी पत्नी रौनक व बेटी निष्ठि घायल हो गए । सूचना पर पहुंची सरधना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरधना के ईश्वर नर्सिंग होम पहुंचाया जहां से विकास की हालत नाजुक देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया जिसे कैलाश की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि उसके पत्नी व बेटी को भी काफी चोटें आई है। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस ने तहरीर आने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


No comments:
Post a Comment