साप्ताहिक बंदी में अधिकारी को देखते ही दुकानदारों में मचा हड़कंप


सरधना (मेरठ) सरधना में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के एक्टिव मोड में आने पर साप्ताहिक बंदी का साफ दिखा । श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पहुंचने की भनक लगते ही नगर के बाजारों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अधिकांश दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर चले गए ।


गौरतलब है कि पिछले 25 सालों से सरधना नगर में शनिवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश है । लेकिन कोरोना काल के दौरान खस्ता हाल हुए दुकानदार अपनी दुकानें शनिवार में भी खोलने के लिए मजबूर हो गए। पिछले कुछ दिनों से दुकानदार लापरवाह हो कर अपने प्रतिष्ठान रोज की भांति खोल रहे थे।  जिसकी शिकायत कई बार श्रम प्रवर्तन कार्यालय में पहुंची तो श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा ने नगर के चारों व्यापार मंडल के पदधिकारियों से चर्चा करते हुए साप्ताहिक बंदी पर प्रतिष्ठान बंद कराने की बात कही थी।  लेकिन दुकानदारों पर उनकी बात का कोई असर नहीं  हुआ। जिसको लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी अपने दल बल के साथ शनिवार को बाजार में पहुंच गई । जिनको देखकर दुकानदारों में भगदड़ मच गई । श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा ने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर साप्ताहिक बंदी में बाजार खोला जाएगा तो उन दुकानदारों पर एक्ट के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी

No comments:

Post a Comment

Popular Posts